CG Political News : बीजेपी के अभेद किले में कांग्रेस ने किया चुनावी शंखनाद, सीएम बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद ले दक्षिण विधानसभा से किया चुनावी आगाज....
सीएम बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान श्रीराम की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री ने मठ की परिक्रमा भी की। सात ही महंत रामसुंदर दास से आशीर्वाद लिया।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने की संभावना है। जिसकी तैयारियां सभी पार्टियों ने जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण विधानसभा से चुनावी आगाज कर दिया है। सीएम बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान श्रीराम की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री ने मठ की परिक्रमा भी की। सात ही महंत रामसुंदर दास से आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री ने दूधाधारी मठ के पास ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत की है। इसी दौरान सीएम बघेल दक्षिण विधानसभा की जनता से भी मिले। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री बघेल कुछ घरों में पहुंचे और कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर जनता से फीडबैक लिया। इसी तरह रायपुर के 4 विधानसभा के 70 वार्डों में यह अभियान चलेगा।
दरअसल, कांग्रेस अब तक दक्षिण सीट नहीं जीत पाई है। दक्षिण विधानसभा भाजपा का अभेद किला साबित हुआ है। दक्षिण विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं। अब देखना होगा की दक्षिण विधानसभा की जनता पर सीएम भूपेश बघेल का जादू चलता है या नहीं। क्या वे बीजेपी के अभेद किले को भेदने में सफल हो पाएंगे?