छत्तीसगढ़ में मिली एक और ज्योति मौर्या, नौकरी लगने के कुछ साल बाद पड़ोसी के साथ भागी 2 बच्चों की माँ, पति लगा रहा है ये गुहार .....
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा एक मामला सामने आया है। जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका अपने पति और दो बच्चों को छोड कर गाँव के एक युवक के साथ भाग गई।




जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा एक मामला सामने आया है। जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका अपने पति और दो बच्चों को छोड कर गाँव के एक युवक के साथ भाग गई। पीड़ित ने अपनी पत्नी के भाग जाने के मामले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और अपनी पत्नी के साथ युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने नवागढ़ थाना प्रभारी को जाँच के निर्देश है।
ये है पूरा मामला?
दरअसल, नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गाँव का रहने वाला अरुण कुमार बंजारे अपनी पत्नी की बेवफाई और पड़ोसी युवक के साथ भागने के मामले में शिकायत करने कलेक्टर और एसपी कार्यालय पंहुचा। उसने बताया की उसकी शादी 2010 में गाँव के ही अनीता के साथ हुई। उनका एक बेटा और बेटी भी है। अरुण रोजी मजदूरी करके अपनी पत्नी को नौकरी के लिए प्रेरित किया और 2016 में उसकी पत्नी अनीता आंगनबाड़ी सहायिका के पद पद पर चयनित हुई।
दोनों पति-पत्नी बच्चों की परवरिश कर रहे थे। अचानक 21 जुलाई 2023 को उसकी पत्नी ड्यूटी जाने के नाम पर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ रहने लगी। उसे वापस लाने का भी प्रयास किया गया लेकिन उसने बच्चों को छोड़कर वापस आने से इंकार कर दिया है।
अरुण कुमार के मुताबिक जिस लड़के के साथ उसकी पत्नी गई है वो नाबालिग है और उसी के साथ रहने लगी है। अरुण ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन साैंप कर अपनी अतनी और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।