CG - जवान की मौत : सीआरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, कैंप के मैदान में कर रहे थे पीटी, फिर जो हुआ.....

जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुकमा जिले के गीदम नाला कैम्प में 226 बटालियन सुकमा में पदस्थ जवान शनिवार सुबह पीटी करने के दौरान गिरने से अचानक से हार्ट अटैक आ गया , जिससे कि उसकी मौत हो गई।

CG - जवान की मौत : सीआरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, कैंप के मैदान में कर रहे थे पीटी, फिर जो हुआ.....
CG - जवान की मौत : सीआरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, कैंप के मैदान में कर रहे थे पीटी, फिर जो हुआ.....

सुकमा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुकमा जिले के गीदम नाला कैम्प में 226 बटालियन सुकमा में पदस्थ जवान शनिवार सुबह पीटी करने के दौरान गिरने से अचानक से हार्ट अटैक आ गया , जिससे कि उसकी मौत हो गई। बताया कि बीते शनिवार सुबह पीटी करने के दौरान जवान को हार्ट अटैक आया था। जवान के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शव को यूपी के प्रतापगढ़ भेजा जा रहा है। 

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि, प्रकाश नारायण (50 वर्ष) गीदम नाला कैम्प में 226 बटालियन सीआरपीएफ में पदस्पत थे। जवान यूपी के प्रतापगढ़ का निवासी था। कैम्प के अंदर ही पीटी करते वक्त अचानक उनके सीने में दर्द होने के कारण मैदान पर ही गिर पड़े। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पीएम के बाद उनके शव को यूपी के प्रतापगढ़ भेज दिया गया है।