CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इस जिले में भारी बारिश के आसार, जानिए अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज....

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। दूसरी ओर प्रदेश में ऐसे कहीं इलाके है जहां अभी भी ठीक से बारिश नहीं हुई। मानसून की सक्रियता छत्‍तीसगढ़ के ऊपरी हिस्से में काफी कम ही देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ की ओर से ही गुजर रही है।

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इस जिले में भारी बारिश के आसार, जानिए अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज....
CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इस जिले में भारी बारिश के आसार, जानिए अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। दूसरी ओर प्रदेश में ऐसे कहीं इलाके है जहां अभी भी ठीक से बारिश नहीं हुई। मानसून की सक्रियता छत्‍तीसगढ़ के ऊपरी हिस्से में काफी कम ही देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ की ओर से ही गुजर रही है। ऐसे में सोमवार को बस्तर संभाग के एक से दो स्थानों मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, जबकि सरगुजा संभाग को अच्छी बारिश के लिए 25 जुलाई तक इंतजार करना होगा।

इसके बाद एक नया सिस्टम वहां भी सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से निम्न दाब का क्षेत्र बनेगा और मानसून का टर्फ अंबिकापुर के ऊपर ही रहने की संभावना है। इसकी वजह से अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में अच्छी बारिश होने के आसार कम ही हैं। वहीं, आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

जाने अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा एक चक्रवाती सिस्टम समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित फैला हुआ है।

मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन छिंदवाड़ा, दुर्ग, दक्षिण ओडिशा उत्तर आन्ध्रप्रदेश और उसके बाद पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती सिस्टम निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है और एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।