CG - तहसीलदारों की बढ़ी जिम्मेदारी : अब ये 5 काम भी करेंगे तहसीलदार, राजस्‍व विभाग ने जारी की अधिसूचना...

छत्‍तीसगढ़ में अब तहसीलदारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। प्रदेश में तहीसलदार अब भूमि स्‍वामी, उनके पिता, पति के नाम, उपनाम या लिपिकीय त्रुटि का सुधार अपने स्‍तर पर ही कर सकेंगे। अभी तक इन कामों के लिए तहसीदार फाइल ऊपर भेजते थे।

CG - तहसीलदारों की बढ़ी जिम्मेदारी : अब ये 5 काम भी करेंगे तहसीलदार, राजस्‍व विभाग ने जारी की अधिसूचना...
CG - तहसीलदारों की बढ़ी जिम्मेदारी : अब ये 5 काम भी करेंगे तहसीलदार, राजस्‍व विभाग ने जारी की अधिसूचना...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अब तहसीलदारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। प्रदेश में तहीसलदार अब भूमि स्‍वामी, उनके पिता, पति के नाम, उपनाम या लिपिकीय त्रुटि का सुधार अपने स्‍तर पर ही कर सकेंगे। अभी तक इन कामों के लिए तहसीदार फाइल ऊपर भेजते थे। जहां एसडीएम कार्यालय से यह काम होता था, लेकिन अब ऐसे 5 काम तहसीदार के यहां से ही हो जाएंगे।

बता दें कि राज्‍य सरकार लगातार राजस्‍व मामलों के निराकरण में तेजी लाने का प्रयास कर रही है। तहसीलदारों के अधिकारों में की गई बढ़ोतरी को इसी दिशा में किया गया प्रयास माना जा रहा है।

तसहीलदारों को दी गई अतिरिक्‍त शक्तियां..

1. भूमि स्वामी / उसके पिता/पति के नाम / उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करना;

2. कैफियत कॉलम में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में सुधार करना;

3. त्रुटिवश जोड़े गये खसरों को पृथक करना;

4. भूमि के सिंचित / असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि में सुधार करना;

5. भूमि के एक फसली / बहु फसली की प्रविष्टि में त्रुटि सुधार करना।


देखें अधिसूचना