CG: Instagram में दोस्ती, युवती का बना लिया अश्लील VIDEO, करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ, तड़के 3 बजे....

CG news , crime News, Friendship on Instagram, made obscene video of a girl, started blackmailing her, accused arrested

CG: Instagram में दोस्ती, युवती का बना लिया अश्लील VIDEO, करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ, तड़के 3 बजे....
CG: Instagram में दोस्ती, युवती का बना लिया अश्लील VIDEO, करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ, तड़के 3 बजे....

Crime News

Kanker: ब्लैकमेलिंग के मामले को 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। कांकेर थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी को सुबह 03 बजे हिरासत में लिया गया। 20 वर्षीय युवती की तीन चार माह पूर्व इंस्टाग्राम सोशल मिडिया के माध्यम से आरोपी शुभम बंजारे पिता चैतराम बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी बीरगांव रायपुर से जान पहचान हुई थी।

बातचीत करने के दौरान युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 308 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा बनाई गई। टीम ने रायपुर में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई। परंतु शातिर आरोपी कई बार अपनी लोकेशन को बदलता रहा।

इस पर सायबर प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया के द्वारा लगातार लोकेशन अपडेट करते रहने से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को रायपुर से सुबह 03 बजे हिरासत में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में आरोपी के विरूध्द धारा 79 बीएनएस अपराध सबुत पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त थारा जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।