BREAKING NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने नन्द कुमार साय के साथ शेयर की फोटो, नंद कुमार साय ने कही यह बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई मंत्रियों और बड़े नेताओं की

BREAKING NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने नन्द कुमार साय के साथ शेयर की फोटो, नंद कुमार साय ने कही यह बात…
BREAKING NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने नन्द कुमार साय के साथ शेयर की फोटो, नंद कुमार साय ने कही यह बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई मंत्रियों और बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. साय ने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को अपना इस्तीफा भेजा था. सीएम भूपेश बघेल ने फोटो शेयर किया है.

2-F8-BD2-AC-4489-45-D9-B53-E-196236-D1-B232
2968-F0-E6-A1-D2-4-DC3-A423-6-FA014-EF5-E9-C
179-CB86-B-1438-4-BFE-BD36-46-FFDD07-CC5-D
0-B8-E4-E3-E-2248-4690-9455-27877-AAA8-D61
793135-E0-55-F3-4-E16-AF45-67352-B141503
9-AAB9315-49-DD-4851-AC6-D-E3-C6-B2679-F41
E85-FD37-B-C8-EE-4644-BD89-E7926-FF58-B1-E
95-D1-DD92-6-F5-D-403-E-AFE4-BE3-E564-FB4-F6
876-CA533-B1-F8-434-F-A112-BD6-AAE736-C5-B
9487-D532-F8-B3-43-AE-B581-F99018-AE2136

नंद कुमार साय का उद्बोधन  कहा की कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही है। भगवान राम का कार्य कर रही है, राम वन गमन पथ का निर्माण किया है। भाजपा का स्वरूप अब बचा नही,भाजपा ने मुझे कोई दायित्व नही दिया है। छत्तीसगढ़ आदर्श प्रदेश बने इसके लिए वे कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया धन्यवाद।

 

साय सच्चे आदिवासी नेता : भूपेश बघेल

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है. ऐसे समय में गरीबों और आदिवासियों के लिए पूरा जीवन संघर्ष करने वाले वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. 

सीएम ने कहा, नंदकुमार साय एक जाना पहचाना चेहरा हैं. मध्यप्रदेश के समय में वे नेता प्रतिपक्ष रहे. विधानसभा में तीन बार, तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा मिलाकर पांच बार सांसद रहे. अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी. भाजपा जब नया था, तब मध्यप्रदेश में जो बड़े चेहरे थे, जिनका नाम हुआ करता था, उनमें एक नाम नंदकुमार साय भी थे. उनका जीवन बहुत सादगीपूर्ण है. इतना सादगीपूर्ण कि वे नमक तक नहीं खाते. पूरा जीवन आदिवासियों के लिए संघर्ष किया. सत्ता में या विपक्ष में रहे आदिवासियों गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. साढ़े चार साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी. सरकार ने आदिवासियों के पक्ष में अनेक निर्णय लिए. इस दौरान साय ने सार्वजनिक मंचों में भी मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते रहे. वे सच्चे आदिवासी नेता हैं. आज भाजपा के क्रियाकलापों से, उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, उससे व्यथित होकर पार्टी त्याग दिया. कांग्रेस की नीति पर विश्वास करते हुए कांग्रेस सरकार के उल्लेखनीय कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया है. मैं स्वागत अभिनंदन करता हूं. आज तो नंदकुमार साय जी के बोलने का दिन है.