CG News: प्रेमिका ने नहीं दिलाई नई बाइक, प्रेमी ने कर दिया खौफनाक कांड, सिर व कनपटी पर हथौड़ी से हमला.....
attack on girlfriend hitting on head with hammer accused lover arrested




Chhattisgarh Crime News
कवर्धा। प्रेमी आरोपी द्वारा अपनी ही प्रेमिका पर प्राणघातक हमला कर हत्या करने का प्रयास किया गया। कई बार हथौड़ी से सिर व कनपटी में वार किया गया। प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेंगाखार थाना क्षेत्र का मामला है। थाना रेंगाखार पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रेमी को महज 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर पहुंचाया गया।
कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार क्षेत्र में आरोपी किशन पिता फूलसिंह मंडावी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खडौदा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा अपने प्रेमीका से जनपद के आवश्यक रजिस्टर की मांग कर रहा था, व नया मोटरसाइकिल खरीद कर दो कहकर विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ जाने से आरोपी द्वारा हत्या करने की नियत से लोहे के हथौड़े से सिर में कई बार प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया गया। पीड़िता की शिकायत पर थाना रेंगाखार में धारा 307 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पीड़िता को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी रेंगाखार द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक दुर्गेश रावटे के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना व पुलिस टीम के अथक प्रयास से महज 12 घंटे के भीतर आरोपी किशन मंडावी पिता फुलसिंह मंडावी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।