CG ब्रेकिंग: गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.... गाड़ी में सब्जियों की बोरी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे कई क्विंटल गांजा.... 27 लाख रुपए का गांजा बरामद.... 2 आरोपी गिरफ्तार.....




कोरबा। अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह पुलिस के हत्थे चढा है। लगभग 2 क्विंटल 70 किग्रा मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है। दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रामपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। रामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पीकअप वाहन में गांजा लोड किया गया है और उक्त पीकअप वाहन ढेगुर नाला से होकर गुजरेगी।
टीम गठित कर ढेंगुर नाला के पास घेराबंदी करने पर पीकअप वाहन क्रमांक CG 12 AS 0367 पहुंची जिसकी सघनता से जांच करने पर वाहन में सब्जी की बोरियों के नीचे कुल 270.4 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 2704000 रू. को आरोपियो 01. आशीष जाटवर पिता श्याम लाल जाटवर उम्र 19 साल साकिन हरदीडीह थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा 02. योगेश चन्द्रा पिता शिव प्रसाद चन्द्र उम्र 19 साल साकिन जैजेपुर थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा के कब्जे से बरामद किया गया और आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509 / 2021 धारा 20 (B) NDPS Act, 34 IPC के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।