*भाजयुमो ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि*

संदीप दुबे

*भाजयुमो ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि*


भैयाथान संदीप दुबे - 
प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार व जिला संगठन के मार्गदर्शन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। इस दौरान भाजयुमो नेता रितेश राजवाडे केे नेतृत्व में भाजयुमो के द्वारा ग्राम बतरा ग्रामीण बैंक के समीप में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रितेश राजवाड़े व अनूप जायसवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय शिक्षाविद, चिंतक, राजनेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। उन्हें एक प्रखर राष्ट्रवादी के रूप में जाना जाता है। नेहरु के साथ मतभेदों के कारण मंत्रिमंडल और कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर एक नयी राजनैतिक पार्टी ‘भारतीय जनसंघ’ की स्थापना की।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित प्रिंस जायसवाल, उपेंद्र राजवाडे, राजेश यादव, रोहित राजवाडे, पारस राजवाडे, सुंदर साय, श्याम सहित आदि उपस्थित रहे।