CG तीन शिक्षकों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की हुई मौत....

ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, निर्वाचन कार्य से लौट रहे दो शिक्षकों की हुई मौत....

CG तीन शिक्षकों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की हुई मौत....
CG तीन शिक्षकों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की हुई मौत....

केशकाल 8 नवंबर 2023। चुनाव ड्यूटी में से वापस लौट रहे तीन शिक्षकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों शिक्षक मतदान ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे, घटना केशकाल के बेमड़ा गांव के पास घटी है।
जानकारी के मुताबिक तीनों शिक्षक बोलेरो पर सवार होकर EVM जमा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शिक्षक की बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई।
दुःखद घटना- निर्वाचन कार्य से लौट रहे शिक्षक शिव नेताम बेदमा निवासी जो संकुल समन्यवक चनिया गॉव ,श्रवण नेताम आँचला पारा धनोरा का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है । एक शिक्षक हरेंद्र उइके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।