मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खपरी (ओ ) में दिनांक 22,10,21, दिन शुक्रवार से अखंड नवधा रामायण का किया जायेगा आयोजन तैयारी में जुटे ग्रामवासी पढ़े पूरी खबर




मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष 2 दिनांक 22,10,2021 दिन शुक्रवार से कार्तिक पक्ष 10 दिनांक 31,10,21,दिन रविवार तक मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खपरी(ओ ) में अखंड नवधा रामायण का आयोजन हिन्दू समाज के द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक मानस मंडली को सम्मान राशि देने का भी ब्यवस्था किया गया है और प्रत्येक मानस मंडली में 4 सदस्य होना भी अनिवार्य रहेगा,गांव के सरपंच प्रतिनिधि हिरा राम पटेल ने बताया की पुरे ग्राम वासी इस कार्यक्रम के लिए तैयारी में जुट गए है अखंड नवधा रामायण का आयोजन खपरी में प्रत्येक वर्ष किया जाता है और खपरी गांव मंगला से पूर्व दिशा में में 8 कि,मी, और पचपेड़ी से पश्चिम दिशा में 6 कि,मी,पर स्थित है आपको बताते चलें कि पंचायत में यह परंपरा लगभग खत्म सी हो गई थी पर हीरा राम पटेल के सरपंच बनने के बाद लगभग 35 वर्ष के बाद गांव में फिर से दूसरी बार अखंड नवधा रामायण का आयोजन करवाया जा रहा है जिसे गांव वाले बहुत हर्ष महसूस कर रहे हैं और गांव में ख़ुश नुमा माहौल बना हुआ है