CG- झमाझम बारिश BIG अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... 17 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
Chhattisgarh Heavy rain alert, Meteorological department issued warning, Chance of heavy rain in more than 17 districts, possibility of thunderstorms रायपुर। अगले 4 घंटे में प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, तथा इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा तेज बारिश होने की संभावना है।




Chhattisgarh Heavy rain alert, Meteorological department issued warning, Chance of heavy rain in more than 17 districts, possibility of thunderstorms
रायपुर। अगले 4 घंटे में प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, तथा इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा तेज बारिश होने की संभावना है।
एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके उत्तर- पश्चिम दिशा में उड़ीसा तट की ओर बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में और ज्यादा प्रबल होने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका भटिंडा, देल्ही, हरदोई, वाराणसी, रांची, बालासोर, और उसके बाद पूर्व की ओर निम्न दाब के क्षेत्र तक स्थित है। प्रदेश में दिनांक 20 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1160.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 19 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2258.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 532.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 884.9 मिमी, बलरामपुर में 863.1 मिमी, जशपुर में 919.5 मिमी, कोरिया में 814.9 मिमी, रायपुर में 818.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1081.0 मिमी, गरियाबंद में 1163.4 मिमी, महासमुंद में 1084.5 मिमी, धमतरी में 1226.7 मिमी, बिलासपुर में 1322.6 मिमी, मुंगेली में 1195.4 मिमी, रायगढ़ में 1083.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1262.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
कोरबा में 1110.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1002.9 मिमी, दुर्ग में 904.2 मिमी, कबीरधाम में 1039.2 मिमी, राजनांदगांव में 1131.9 मिमी, बालोद में 1227.6 मिमी, बेमेतरा में 665.2 मिमी, बस्तर में 1698.4 मिमी, कोण्डागांव में 1217.4 मिमी, कांकेर में 1461.3 मिमी, नारायणपुर में 1368.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1713.4 मिमी और सुकमा में 1446.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।