CG कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस ब्रेकिंग: CM भूपेश करेंगे कलेक्टर-एसपी से वन टू वन बात...जिपं CEO और निगम कमिश्नर भी होंगे शामिल…इन एजेंडों पर मांगी रिपोर्ट... जानें कब होगा कलेक्टर्स -एसपी कांफ्रेंस का आयोजन.....

CG Collectors-SP Conference Breaking: CM Bhupesh will talk one to one with Collector-SP...Jip CEO and Corporation Commissioner will also be involved रायपुर 24 सितंबर 2022। कलेक्टर-एसपी व आईजी कांफ्रेंस 8 और 9 अक्टूबर को होगा। पिछली बार गणेश विसर्जन की वजह से कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस को टाल दिया गया था, लेकिन अब ये कांफ्रेंस 8 अक्टूबर और 9 नवंबर यानि नवरात्र के बाद होगी। इस बाबत सभी कलेक्टर्स और एसपी को सूचना भेज दी गयी है।

CG कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस ब्रेकिंग: CM भूपेश करेंगे कलेक्टर-एसपी से वन टू वन बात...जिपं CEO और निगम कमिश्नर भी होंगे शामिल…इन एजेंडों पर मांगी रिपोर्ट... जानें कब होगा कलेक्टर्स -एसपी कांफ्रेंस का आयोजन.....
CG कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस ब्रेकिंग: CM भूपेश करेंगे कलेक्टर-एसपी से वन टू वन बात...जिपं CEO और निगम कमिश्नर भी होंगे शामिल…इन एजेंडों पर मांगी रिपोर्ट... जानें कब होगा कलेक्टर्स -एसपी कांफ्रेंस का आयोजन.....

CG Collectors-SP Conference Breaking: CM Bhupesh will talk one to one with Collector-SP...

 

रायपुर 24 सितंबर 2022। कलेक्टर-एसपी व आईजी कांफ्रेंस 8 और 9 अक्टूबर को होगा। पिछली बार गणेश विसर्जन की वजह से कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस को टाल दिया गया था, लेकिन अब ये कांफ्रेंस 8 अक्टूबर और 9 नवंबर यानि नवरात्र के बाद होगी। इस बाबत सभी कलेक्टर्स और एसपी को सूचना भेज दी गयी है।

8 अक्टूबर को होने वाले कांफ्रेंस में कलेक्टर के अलावे, जिला पंचायत सीईओ और निगम कमिश्नर भी मौजूद रहेंगे। जबकि एसपी-आईजी कांफ्रेंस 9 अक्टूबर को होगी। सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश दिया गया है कि वो 30 सितंबर तक के अपडेटेड डाटा के साथ कांफ्रेंस में मौजूद होंगे। कांफ्रेंस में कई अहम एजेंडे पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री इस दौरान जिलों में लक्ष्य के अनुरूप किये गये कार्यों की समीक्षा करेंगे, वहीं तय किये एजेंडों को लेकर भी निर्देश देंगे। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के एजेंडे में सरकारी और निजी क्षेत्र का रोजगार भी शामिल है।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस का एजेंडा भेज दिया है।