CG- अधीक्षक सस्पेंड: दुष्कर्म के आरोपी के साथ हत्या का आरोपी भागा.... हत्या के आरोपी बच्चे को लोगों ने पीटा.... बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे भागने के मामले में हुई कार्रवाई.... लापरवाही बरतने पर अधीक्षक निलंबित.....

Chhattisgarh Superintendent suspended, Murder accused ran away with rape accused, people beat the child  कोरबा 22 मई 2022। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह(बालक) रिस्दी चौक कोरबा के संचालन में लापरवाही बरतने के कारण संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक विकास सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर रानू साहू ने बाल गृह संचालन के देखरेख और सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं।अधीक्षक द्वारा बच्चों के देखरेख और सुरक्षा में चूक के कारण आज सुबह बालगृह से 2 बच्चे भाग गए थे। बच्चों का बाल गृह से भागना अधीक्षक की शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। 

CG- अधीक्षक सस्पेंड: दुष्कर्म के आरोपी के साथ हत्या का आरोपी भागा.... हत्या के आरोपी बच्चे को लोगों ने पीटा.... बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे भागने के मामले में हुई कार्रवाई.... लापरवाही बरतने पर अधीक्षक निलंबित.....
CG- अधीक्षक सस्पेंड: दुष्कर्म के आरोपी के साथ हत्या का आरोपी भागा.... हत्या के आरोपी बच्चे को लोगों ने पीटा.... बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे भागने के मामले में हुई कार्रवाई.... लापरवाही बरतने पर अधीक्षक निलंबित.....

Chhattisgarh Superintendent suspended, Murder accused ran away with rape accused, people beat the child 

 

कोरबा 22 मई 2022। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह(बालक) रिस्दी चौक कोरबा के संचालन में लापरवाही बरतने के कारण संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक विकास सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर रानू साहू ने बाल गृह संचालन के देखरेख और सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं।अधीक्षक द्वारा बच्चों के देखरेख और सुरक्षा में चूक के कारण आज सुबह बालगृह से 2 बच्चे भाग गए थे। बच्चों का बाल गृह से भागना अधीक्षक की शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। 

 

महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी एमडी नायक ने बताया कि उक्त बाल गृह में कुल 41 विधि से संघर्षरत् किशोर निवासरत् है। जिनमे से दो बच्चे आज प्रातः 7:30 बजे दीवाल को फांद कर भाग गये । इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें से एक बच्चे की बरामदगी कर लिया गया है तथा दूसरे बच्चे की खोजबीन जारी है। अतः देखरेख एवं सुरक्षा चूक की वजह से दोनो बच्चे भागे। इस मामले में संप्रेक्षण गृह के संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।

 

 

बाल सुधार गृह से हत्यारोपी सहित 2 बाल अपचारी रविवार सुबह फरार हो गए। हत्यारोपी बच्चा जैसे ही बस्ती में पहुंचा, लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर दी। दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी अभी भी फरार है। नाबालिग का हत्यारोपी और एक दुष्कर्म का आरोपी बाउंड्रीवॉल पार कर बाल सुधार गृह से फरार हो गए। दोनों आरोपी पानी की बोतलों पर चढ़कर दीवार फांद गए। वहां से निकलने के बाद दोनों बाल अपचारी अलग-अलग हो गए। हत्यारोपी बच्चा अपने घर जाने के लिए निकला तो बस्ती वालों ने उसे हाथी चौक के पास पकड़ लिया। आरोपी बच्चे को वापस देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने सड़क पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी।