CG- रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश: VIDEO कॉल पर मंगेतर को देखा और दे दी जान.... 12 दिन बाद होनी थी शादी.... थाने के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे मिली युवती की लाश.... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh young woman body found railway track fiancee VIDEO call gave her life 12 days later




Chhattisgarh young woman body found
कोरबा। रेलवे ट्रैक पर युवती की लाश मिली है। रेलवे ट्रैक किनारे मिली लाश की पहचान हो गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। आखिर बार उसने वीडियो कॉल पर अपने मंगेतर से फोन पर बात की थी। तब उसने कहा था कि मुझे आपको देखना है। इसके बाद जब फोन कटा और बंद हुआ तो उस लड़की का कुछ पता ही नहीं चला। अगले दिन रेलवे ट्रैक किनारे उसकी लाश मिली है। करतला विकासखंड के जमनीपानी गांव की रहने वाली अन्नपूर्णा पटेल (23) अपने घर से कपड़े सिलवाने के नाम से दूसरे गांव के लिए साइकिल से निकली थी।
इसके बाद देर शाम तक वह वापस ही नहीं लौटी। जिस पर उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं। मगर उसका कुछ पता ही नहीं चला। उरगा रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे ट्रैक में उसकी लाश मिली। खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच थे। परिजन जब मौके पर पहुंचे, तब जाकर पूरा मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि एक मई को अन्नपूर्णा की शादी बसंतपुर के युवक से होने वाली थी। परिजनों ने यह भी बताया कि अन्नपूर्णा ने अपने मंगतेर को शाम के वक्त ट्रेन में चढ़कर वीडियो कॉल किया था।
उस दौरान उसने अपने मंगेतर से कहा था कि आपको देखना है। ये सुनते ही उसका मंगेतर भी परेशान हुआ था। फिर बात-बात करते-करते फोन बंद हो गया। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। वह साइकिल लेकर दूसरे गांव गई थी। मगर शाम के ही वक्त उसे मड़वारानी स्टेशन के पास देखा गया था। उसकी साइकिल भी उसे स्टेशन के पास से मिली, इसलिए हमें शक था कि वह ट्रेन में चढ़कर कहीं गई है। इस बीच यह भी पता चला कि उसने मंगेतर को वीडियो कॉल किया था।