CG- सुकून भरी खबर: राहुल खुद से अंदर बाल्टी पे पानी भरने में मदद कर रहा.... गुजरात वाली रोबोट टीम भी पहुंची.... रोबोट को भीतर भेजा जा रहा.... राहुल केला खा रहा.... देखें फ़ोटो और वीडियो......
Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Robot team from Gujarat also reached, helping in the rescue work जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी




Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Robot team from Gujarat also reached, helping in the rescue work
रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। राहुल खुद से अंदर बाल्टी पे पानी भरने में मदद कर रहा। गुजरात वाली रोबोट टीम भी स्थल पर पहुंची, बचाव कार्य में कर रही मदद। रोबोट को भीतर भेजा जा रहा है। रोबोट को लैपटॉप से कंट्रोल कर नीचे कमांड दिया जा रहा है। इस काम को रेस्क्यू रोबोट बनाने वाले गुजरात के श्री महेश अहीर द्वारा किया जा रहा।
देखे video 1
देखे video 2
video 3
राहुल केला खा रहा । मौके पर बोरवेल में बी अनिल एनडीआरएफ के सदस्य द्वारा राहुल तक रस्सी और खाने की सामग्रियां पहुचाई जा रहा। बोरवेल में से पानी के स्तर को कम करने का भी प्रयास किया जा रहा है। डिब्बे बर्तन से पानी भी निकाला जा रहा है। रोबोट को बाहर निकाला गया। फिर से भेजी जाएगी। टेक्निकल रूप से कनेक्ट किया जा रहा है।
जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू कार्य। रेस्क्यू टीम पूरी रात काम पर लगी रही।
बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है। राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया है। अभी जूस ले रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात भर राहुल की रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे हैं। (Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Robot team from Gujarat also reached, helping in the rescue work)
एनडीआरएफ की टीम नीचे गढ्ढे में उतर कर सुरंग बनाने की तैयारी कर रही है। बच्चे पर कैमरे से नज़र रखी जा रही है। ड्रिल से अभी भी रास्ता तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राहुल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है। सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है। (Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Robot team from Gujarat also reached, helping in the rescue work)
लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)। कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है। उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल हो।
इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 41 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी।(Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Robot team from Gujarat also reached, helping in the rescue work)