CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में सात लाख गरीबों को मिलेगा आवास....
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में नेताओं के दौरे बढ़ गए है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हुए।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में नेताओं के दौरे बढ़ गए है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम भूपेश ने कहा कि यहां के रमन सिंह 15 साल सीएम रहे, लेकिन सबसे पिछड़े 110 जिलों में राजनांदगांव जिला शामिल है। रमन सिंह के राज में लूट, अखफोडवा, गर्भाशय कांड हुआ। केंद्र हमारा चावल खरीदे या मत खरीदे, लेकिन हम हर हाल में 20 क्विंटल धान खरीदेंगे।
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि हम किसान, बेरोजगार सबकों पैसा दे रहे हैं और भाजपा सबकों लूट रही है। उन्होंने आगे कहा कि आपने कमल पर बटन दबाया तो सब खदान अदानी को चला जायेगा। 7 लाख गरीब को हम मकान देंगे।