CG News : इस इलाके में अचानक भरभराकर गिरी पानी की दो टंकियां, सड़क पर बह गया लाखों लीटर पानी, पूरा इलाका हुआ जलमग्न, इतने हजार घरों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित.....

छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में दो पानी की टंकी मंगलवार सुबह अचानक एक साथ भरभराकर गिर गईं। इस घटना में मेंटनेंस ऑफिस के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया।

CG News : इस इलाके में अचानक भरभराकर गिरी पानी की दो टंकियां, सड़क पर बह गया लाखों लीटर पानी, पूरा इलाका हुआ जलमग्न, इतने हजार घरों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित.....
CG News : इस इलाके में अचानक भरभराकर गिरी पानी की दो टंकियां, सड़क पर बह गया लाखों लीटर पानी, पूरा इलाका हुआ जलमग्न, इतने हजार घरों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित.....

भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में दो पानी की टंकी मंगलवार सुबह अचानक एक साथ भरभराकर गिर गईं। इस घटना में मेंटनेंस ऑफिस के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में आज सुबह करीब 6 बजे सेक्टर-4 मार्केट के पास स्थित दो पानी की टंकी एक साथ गिर गई। चश्मदीदों के मुताबिक पहले एक पानी टंकी गिरी और उसने दूसरी को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में मेंटनेंस ऑफिस के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। पलभर में 36 लाख लीटर पानी मलबे के साथ सड़क पर आ गया। दोनों टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 क्षेत्र में 3,000 घरों में पानी जाता था। दोनों टंकियों की कैपेसिटी 18-18 लाख लीटर थी।

बीएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने इस घटना के लिए बीएसपी को जिम्मेदार बताया है। यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह का आरोप है कि हर मीटिंग में जर्जर पानी टंकी के बारे में बीएसपी प्रबंधन को जानकारी दी गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोग अब पानी सप्लाई को लेकर चिंतित हैं।