CG - ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा दाना तुफान जैसा असर, हरवेल क्षेत्र में भी दिखा सुबह से ही कोहरा...

CG - ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा दाना तुफान जैसा असर, हरवेल क्षेत्र में भी दिखा सुबह से ही कोहरा...
CG - ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा दाना तुफान जैसा असर, हरवेल क्षेत्र में भी दिखा सुबह से ही कोहरा...

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा दाना तुफान जैसा असर

हरवेल क्षेत्र में भी दिखा सुबह से ही कोहरा 


हरवेल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल और उनके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 29 अक्टूबर सुबह से ही कोहरा छाया रहा साथ साथ बादल भी छाए हुए देखा गया  इस बार बहुत ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है इसी तरह हरवेल स्थित प्लाट पारा में भी सड़कों पर भी कोहरे देखने को मिला  कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद क्षेत्र में फिर से कोहरा और धुंध का प्रकोप शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का अधिक प्रभाव है।

इसके साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है। दिन के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि दिन में तेज धूप खिली। क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से मौसम साफ चल रहा था। कई दिन तक क्षेत्र में पाला भी पड़ा है। लेकिन तीन-चार दिन से मौसम सही चल रहा था। लोगों को कोहरे के साथ ही पाले से भी निजात मिली हुई थी। मौसम सही रहने से किसानों को भी बेहतर फसल की आस बंधी थी क्योंकि दिन में भी सूर्यदेवता अच्छी धूप निकाल रहे थे।

सोमवार मंगलवार को क्षेत्र में फिर से कोहरा पड़ना शुरू हो गया। सुबह कोहरे की वजह से  काफी कम रही। इसके चलते वाहन रेंग-रेंगकर चले। कोहरे की वजह से दिखाई कम देने पर वाहनों ने हेडलाइट जलाकर आवागमन किया ताकि दुर्घटना से बच सकें। कोहरे के साथ ही क्षेत्र में सर्दी भी बढ़ी है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के बावजूद कोहरे की वजह से क्षेत्र में पाला नहीं जमा। इसी तरह हरवेल बालेंगा, धामनपुरी पिढापाल, उड़िदगांव, डिहीपारा, पारोंड, गम्हरी पिटीसपाल लिहागांव में भी कोहरा छाए रहा।