CG- 50 लाख की लूट BIG NEWS: 6 लुटेरों ने व्यापारी का रास्ता रोककर डंडे-रॉड से पीटा.... 50 लाख लूट कर हो गए फरार.... घटना से फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur Raipur Loot News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से क्राइम की बड़ी खबर (Big news of crime) है. राजधानी रायपुर में लूट की बड़ी वारदात (big robbery in raipur) हुई है. 50 लाख की लूट (50 lakh loot) की खबर है. छह लुटेरों ने व्यापारी का रास्ता रोककर डंडे रॉड से पीटा. फिर 50 लाख लूट कर फरार हो गए. (Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur)




Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur
Raipur Loot News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से क्राइम की बड़ी खबर (Big news of crime) है. राजधानी रायपुर में लूट की बड़ी वारदात (big robbery in raipur) हुई है. 50 लाख की लूट (50 lakh loot) की खबर है. छह लुटेरों ने व्यापारी का रास्ता रोककर डंडे रॉड से पीटा. फिर 50 लाख लूट कर फरार हो गए. (Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur)
माना थाना क्षेत्र (Mana police station area) में एक व्यापारी से 50 लाख की लूट (50 lakh looted from businessman) हो गई है. इस घटना के बाद माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. देवपुरी स्थिति डूमरतराई होलसेल की दुकान से व्यपारी 50 लाख लेकर जा रहा था. (Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur)
इस दौरान देवपुरी पेट्रोल पंप के पास छह युवक पास आये और उसका रास्ता रोककर उसकी एक्टिव गाड़ी में रखे 50 लाख लूटने की कोशिश करने लगे. रुपये जब नहीं लूट पाये तो आरोपियों ने अपने पास रखे रॉड और डंडे से व्यापारी के ऊपर हमला कर दिया. (Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur)
इस घटना में व्यपारी लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लुटेरे 50 लाख लूटकर फरार हो गए है. घटना के बाद मौके पर माना पुलिस की टीम पहुंची. मामले की जांच पुलिस कर रही है. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. (Chhattisgarh Crime News, 50 lakh looted from businessman, Raipur Loot News, Big Robbery In Raipur)