कृषि उन्नति योजना : उदयपुर के 3831 कृषकों की खाते में सवा अठारह करोड़ से अधिक राशि अंतरित।




उदयपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर सामुदायिक भवन में बोनस तिहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि रहे जिनके मौजूदगी में वर्चुअल के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि उन्नति योजना के तहत प्रदेश के 13320 किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के बाद बोनस की राशि अंतरण कर बधाई देते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील किया। सामुदायिक भवन में उपस्थित लोग मुख्यमंत्री के बोनस राशि का रिमोट दबाने के बाद ताली बजाकर अभिनंदन किया।कार्यक्रम में भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार जो वादा किया उसे मोदी गारंटी के तहत पुरा भी किया अब बारी आपकी है लोकसभा में मोदी जी को वोट देकर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानी है। मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ के जनता ने कांग्रेस सरकार से परेशान होकर भाजपा की सरकार पर भरोसा जताया है जिसे मोदी जी के गारंटी में पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम को भाजपा नेता संतोष जायसवाल, राधेश्याम ठाकुर, प्रबोध सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया इस दौरान दीपक सिंघल, अखंड विधायक सिंह, श्यामलाल जायसवाल, चंद्रबसु यादव, बुद्धमोहन सिंह, शुभम भदोरिया, कल्पना भदोरिया, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े एसडीम भागीरथी खांडेय, जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, कृषि विस्तार अधिकारी राधेकृष्णन, करारोपण विपिन कुमार चौहान व कृषि विभाग अधिकारी कर्मचारी पंच सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।वहीं उदयपुर कृषि विस्तार अधिकारी राधेकृष्णन के रिकॉर्ड अनुसार उदयपुर के पांच समिति व दो उपार्जन केंद्र में कुल 201541 क्विंटल धान की खरीदी पर 3831 कृषकों के खाते में 18 करोड़ 48 लाख 13 हजार दो सौ 80 रुपए बोनस राशि डाला गया।