CG NEWS : बालिका गृह से फरार हुई चार बालिकाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल....

नाबालिग लड़कियों के भागने से बालिका गृह में हड़कंप मच गया। कल देर शाम बिजली गुल होने की आड़ में चारों बालिकाएं कैंपस की दीवार फांदकर रफूचक्कर हो गई।

CG NEWS : बालिका गृह से फरार हुई चार बालिकाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल....
CG NEWS : बालिका गृह से फरार हुई चार बालिकाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल....

जगदलपुर। धरमपुरा बालिका गृह से 4 युवतियां फरार होने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़कियों के भागने से बालिका गृह में हड़कंप मच गया। कल देर शाम बिजली गुल होने की आड़ में चारों बालिकाएं कैंपस की दीवार फांदकर रफूचक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने बालिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों बालिकाओं को बस स्टैंड से बरामद किया। लड़कियों से पूछताछ की गई साथ ही उनके परिजनों को भी बुलाया गया।

बालिकाओं की तलाश में पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी को खंगालने के साथ सभी चौक-चौराहों पर नाकेबंदी की थी. नए बस स्टैंड के नजदीक से चारों बालिकाओं को बरामद किया गया. फिलहाल कोतवाली थाने में एक और बोधघाट थाने में तीन का बयान लेने के बाद चारों बालिकाओं को बालिका गृह के सुपुर्द किया गया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि गुरुवार देर रात धरमपुरा बालिका गृह से 4 नाबालिग लड़कियां भाग गईं थी, जिसकी शिकायत बालिका गृह की अधीक्षिका ने बोधघाट थाना पुलिस को दी थी। इसके बाद आला अधिकारियों की अलग-अलग टीम बालिकाओं की खोज में जुट गई थी। इसी खोजबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली सभी बालिकाएं नया बस स्टैंड में देखी गई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बस स्टैंड पहुंची और एक घंट की कड़ी मशक्कत के बाद चारों नाबालिग लड़कियों को पकड़ लिया।