CG BREAKING NEWS : नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संविदा कर्मचारी, 48 घंटे से नहीं ग्रहण किया अन्न-जल

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई गंभीर विचार नहीं किया है।

CG BREAKING NEWS : नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संविदा कर्मचारी, 48 घंटे से नहीं ग्रहण किया अन्न-जल
CG BREAKING NEWS : नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संविदा कर्मचारी, 48 घंटे से नहीं ग्रहण किया अन्न-जल

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई गंभीर विचार नहीं किया है। वहीं, सरकार की अनदेखी को देखते हुए संविदा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आमरण अनशन पर बैठा एक संविदा कर्मचारी बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि बेहोश कर्मचारी 48 घंटे अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठा था। फिलहाल बेहोश कर्मचारी को उपचार के लिए अभनपुर अस्पताल ले जाया गया है, ​जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

वहीं, संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नए तरीके से विरोध का ऐलान कर उनके माथे पर शिकन ला दी हैं। संविदा कर्मचारी अब अर्धनग्न प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैें। बताया जा रहा है कि नियमित किये जाने की मांग पर अड़े संविदा कर्मी पुरुष कल जहां अर्धनग्न होकर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे, तो वही महिलाएं नंगे पाँव उनके साथ कदमताल करेंगी।

बता दें कि हाल में सरकार ने प्रदेश के नियमित और अनियमित कर्मचारियों को सौगात दी है। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की है तो वहीं दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों के वेतन में सीधे 27 प्रतिशत की वृद्धि की है।