CG VIDEO: ...जब मुख्यमंत्री ने लगाई दौड़.... फुटबाल ग्राउंड का गोल मारकर किया उदघाटन.... CG का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन.... CM ने नन्हे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कहा "ये सभी मेरे नए दोस्त".... देखें वीडियो......

Chhattisgarh CM Bhupesh ran, football ground inaugurated by hitting a goal, Inauguration of Chhattisgarh first FIFA approved synthetic football ground with running track रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर पहुंचकर बास्केटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात किए। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पहले फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन कर खिलाड़ियों को सौगात दी। धावकों के साथ मुख्यमंत्री ने भी दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन किया।

CG VIDEO: ...जब मुख्यमंत्री ने लगाई दौड़.... फुटबाल ग्राउंड का गोल मारकर किया उदघाटन.... CG का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन.... CM ने नन्हे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कहा
CG VIDEO: ...जब मुख्यमंत्री ने लगाई दौड़.... फुटबाल ग्राउंड का गोल मारकर किया उदघाटन.... CG का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन.... CM ने नन्हे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कहा "ये सभी मेरे नए दोस्त".... देखें वीडियो......

Chhattisgarh CM Bhupesh ran, football ground inaugurated by hitting a goal, Inauguration of Chhattisgarh first FIFA approved synthetic football ground with running track

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर पहुंचकर बास्केटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात किए। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पहले फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन कर खिलाड़ियों को सौगात दी। धावकों के साथ मुख्यमंत्री ने भी दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन किया।

जगदलपुर प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम के फ़ुटबाल मैदान को फ़ीफ़ा ने अंतरराष्ट्रीय मानक का प्रमाण-पत्र जारी किया है। मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शिनी स्टेडियम में 44 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि के 19 विकास कार्य का लोकार्पण और 11 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि के 08 विकास कार्य का शिलान्यास किया। बस्तर में ग्रास रूट लेबल पर सामुदायिक फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ओडिशा भुवनेश्वर की आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ तथा बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया। 

इससे बस्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 56 करोड़ 42 लाख रुपये के 27 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 11 करोड़ 88 लाख रुपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन एवं 44 करोड़ 54 लाख रुपये के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम आये नन्हे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कहा "ये सभी मेरे नए दोस्त"। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में फुटबाल ग्राउंड का गोल मारकर उदघाटन किया।