CG- अधीक्षिका सस्पेंड: छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... फिर जो हुआ.... कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षिका निलंबित.... संभागायुक्त ने जारी किए आदेश.....
girl student committed suicide hanging hostel superintendent suspended negligence divisional commissioner




Chhattisgarh, hostel superintendent suspended, girl student committed suicide
अम्बिकापुर 13 अप्रैल 2022। कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित (hostel superintendent suspended) किया गया है। संभागायुक्त (divisional commissioner) ने आदेश जारी किए है। प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर (School Ambikapur) में छात्रावास अधीक्षिका (hostel superintendent) जोसलिन मिल्डरेड तिर्की कार्यरत थीं। इस प्रयास आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास में निवासरत छात्रा कुमारी प्रतिभा रानी सिंह ने विगत 16 फरवरी 2022 को अज्ञात कारणों से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
कलेक्टर संजीव कुमार झा (Collector Sanjeev Kumar Jha) के प्रस्ताव पर आदिम जाति अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय ईकाई के उप संचालक डी.पी. नागेश द्वारा उक्त घटना के संबंध में जांच की गई थी। उन्होंने प्रकरण में संलग्न आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जांच के दौरान तत्कालीन छात्रावास अधीक्षिका को कर्तव्य निर्वहन नहीं करना पाया गया। सरगुजा संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि छात्रावास अधीक्षिका ने अपने दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम (Chhattisgarh Civil Services Conduct Rules) का उल्लंघन किया है। कन्या छात्रावास अधीक्षिका को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण कार्यालय अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।