CG-सचिव सस्पेंड ब्रेकिंग : जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, यहां बड़ी लापरवाही, सचिव निलंबित, आदेश जारी, जानिए गंभीर मामला....

जिले के विकासखण्ड साजा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माटरा में पदस्थ सचिव फागू राम साहू को शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

CG-सचिव सस्पेंड ब्रेकिंग : जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, यहां बड़ी लापरवाही, सचिव निलंबित, आदेश जारी, जानिए गंभीर मामला....
CG-सचिव सस्पेंड ब्रेकिंग : जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, यहां बड़ी लापरवाही, सचिव निलंबित, आदेश जारी, जानिए गंभीर मामला....

CG-Secretary suspended breaking: Zila Panchayat CEO took action, great negligence here, secretary suspended

बेमेतरा 10 नवम्बर 2022-बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माटरा में पदस्थ सचिव फागू राम साहू को शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय का आदेश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आज गुरुवार को जारी कर दिया गया है।  

        छ.ग. शासन के फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माटरा के आश्रित ग्राम खपरीलोधी के ग्राम गौठान में गोबर खरीदी की प्रविष्टि में की गई अनियमितता एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।