CG NEWS : सम्मान समारोह रखा गया : अनूप्रभा फाउंडेशन के सभी मेंबर्स को सम्मान की कड़ी में जोड़ा गया... महिला सम्मान रखा गया... 60 कलाकारों को सम्मान दिया गया...




CG NEWS : सम्मान समारोह रखा गया : अनूप्रभा फाउंडेशन के सभी मेंबर्स को सम्मान की कड़ी में जोड़ा गया... महिला सम्मान रखा गया... 60 कलाकारों को सम्मान दिया गया...
रायपुर। 28 मई 2023 परिचर्चा एवं सम्मान समारोह रखा गया
द विस्तार फाउंडेशन और अनूप्रभा फाउंडेशन के संयुक्त प्रधान तत्वाधान मैं कलाकार एवं महिला सम्मान रखा गया 60 कलाकारों को सम्मान दिया गया एवं संघर्षशील महिलाओं को सम्मान दिया संस्थाओं को सम्मान दिया एवं फाउंडेशन के सभी मेंबर्स को सम्मान की कड़ी में जोड़ा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी संजय श्रीवास्तव सनी अग्रवाल रुना शर्मा सोनम श्रीवास्तव आशीष डॉक्टर वोमिका गजपले रहे।
अशोक मालू संरक्षक एवं आरती उपाध्याय संरक्षक उपस्थित रहे ड्रेस कोड रेड कलर था सभी महिलाएं रेड कलर इस साड़ी एवं बैच लगाकर आई सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का बहुत अच्छे से वहन किया मेहमानों को बेबी लता ने टीका लगाकर वेलकम किया।
गणेश वंदना हुई उसके पश्चात सरस्वती वंदना हुई दीप प्रज्वलित हुआ बात कार्यक्रम की शुरुआत हुई प्रसिद्ध कलाकार एक के बाद एक अपना कमेंट और सर्टिफिकेट चीफ गेस्ट के हाथ लेते गए उसके पश्चात संस्था का सम्मान हुआ उसके पश्चात महिलाओं का सम्मान हुआ।
सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र और गिफ्ट मिले इसी बीच चीफ गेस्ट बृजमोहन अग्रवाल जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद दिया उसके पश्चात संजय श्रीवास्तव ने ने उद्बोधन ने कहा कि संस्था एक अच्छा काम कर रही है किसी के संघर्ष को समझना भी एक बहुत नेक काम है चीफ गेस्ट सनी अग्रवाल ने केंद्र की सारी योजनाओं को बताया और कहां किसी को कोई दिक्कत है तो उनके पास आकर उस दिक्कत को बता सकते हैं सभी चीफ गेस्ट ने अपनी शुभकामनाएं दी।
इसी कड़ी में वयं फाउंडेशन साधना महिला मंडल ब्लू वर्ल्ड फाउंडेशन कायस्थ समाज आरोग्य भारती विनीता श्रीवास्तव मीडिया पर्सन सौरभ श्रीवास्तव मेघा तिवारी भारती शर्मा नक्षत्र कुलश्रेष्ठ प्रीति श्रीवास्तव उसके बाद गीत-संगीत का प्रोग्राम हुआ उसमें डॉक्टर विभाषा मिश्रा साहिल पाठक अदिति प्रिया जया ज्योति आदि ने गाना गाया।
सभी ने संगीत का आनंद लिया उसके पश्चात सभी ने गरमा गरम समोसे जलेबी और मिक्सर का नाश्ता किया चाय पी ठंडे पानी की व्यवस्था रही ऑल की व्यवस्था के लिए आशीष सोनकर को बहुत-बहुत धन्यवाद विस्तार फाउंडेशन की संस्थापक सुनीता पाठक एवं अध्यक्ष गजेंद्र साहू अवनीत कौर का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष नैवेद्य श्रीवास्तव को एवं उनकी टीम काजल मनोरमा क्या जया विनीता भारती सिन्ह जयश्री हर्षिता श्रद्धा रानी लक्ष्मी नुमान देवराज राहुल सतीश रजत सुरेश आलोक बहुत-बहुत धन्यवाद तुम्हें अंत में आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ सभी ने बहुत अच्छे से इंजॉय किया बहुत फोटोग्राफ्स ली।