CG Naxalite ब्रेकिंग : घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चपेट में आने से 4 जवान घायल, सर्चिंग ऑपरेशन जारी...
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 और डीएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हुए है। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा जा रहा है।




सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 और डीएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हुए है। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा जा रहा है। उधर इस घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में पुलिस की सर्चिंग तेज कर दी गयी है।
गंभीर रूप से घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है। ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दिया गया है। बता दें कि ज़िला बल कोबरा और CRPF के जवान डब्बामर्का कैम्प से निकले थे। इस दौरान सलातोंग के नज़दीक नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। वहीं, मौक़े पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि इन दिनों नक्सलियों द्वारा खूब उत्पात मचाया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी नक्सलियों नें PLGA वर्षगांठ के पहले दिन आईईडी लगाए हुए थे। नक्सलियों ने अपने द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर के नीचे की आईईडी लगाया हुआ था, जिसे हटाने के दौरान भी दो जवान उसकी चपेट में आ गए थे।