बड़ी चोरी का खुलासा: 8 करोड़ की चोरी... फ्लैट में था करोड़ों कैश.... चोरी करते-करते चोर भी थक गए… चोरों ने उड़ाया करोड़ों का कालाधन और सोना.... `ग्रेट रॉबरी` के चोर चढ़े Police के हत्थे.... `खजाने` के मालिक की तलाश जारी......




नोएडा। पुलिस ने जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नकदी, सोने के बिस्किट, आभूषण समेत 8.25 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है। यह चोरी सूरजपुर कोतवाली एरिया के डेल्टा-1 सेक्टर स्थित सिल्वर सोसाइटी से की गई थी। नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने सदरपुर सोमवार बाजार कट के पास से शुक्रवार को चोरी के मामले में 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 57 लाख नकद, करीब 13.09 किलोग्राम सोना, चोरी के रुपयों से खरीदी गई एक स्कॉर्पियो कार और एक मकान के कागजात मिले हैं।
सूचना के आधार पर नोएडा के सलारपुर निवासी राजन भाटी और मुरादाबाद निवासी अरुण उर्फ छतरी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी किए गए सामान के बंटवारे के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तार की। डीसीपी ने बताया कि कड़े प्रयास के बाद सेक्टर-81 निवासी जय सिह एवं नीरज, सलारपुर निवासी अनिल और बिन्टू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 आरोपियों के कब्जे से 1-1 किलो के सोने के बिस्किट और रुपये बरामद किए गए थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना को कबूल किया।
सिल्वर सिटी डेल्टा-1 स्थित मकान जहां से यह सामान चोरी हुआ था। वहां पर किसलय और राममणि अपने पिता के साथ रहते थे। दोनों इस समय विदेश में हैं। पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है और जानने का प्रयास कर रही कि इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद भी उन्होंने इस बात की शिकायत क्यों नहीं की। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में इनकम टैक्स और ईडी को भी जानकारी दी है।
पुलिस को अब उस शख्स की तलाश है जिसका ये खजाना है और पुलिस ये भी जानना चाहती है कि इतनी बड़ी चोरी की शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की गई? नोएडा पुलिस को शक है कि बरामद हुआ करोड़ों का सोना और कैश काला धन हो सकता है। महीनों बाद चोरों की बीच पैसों की बंदरबांट को लेकर लड़ाई की वजह से नोएडा पुलिस को भनक लगी और फिर 6 चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 14 किलो सोना और 57 लाख रुपये कैश बरामद किया गया। कुल मिलाकर 8 करोड़ 25 लाख की बरामदगी पुलिस दिखा रही है।