ऐ ई पंकज नरपाल की त्वरित कार्यवाही से धुर्वाकारी के ग्रामीणों की बिजली की समस्या हुई दूर ट्रांसफॉर्मर जलने से कई दिनों से थे परेशान क्या कहते हैं ग्रामीण जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//अधिकारी हो तो ऐसा हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसके लिए आपको इस पूरी खबर की पीछे की कहानी को समझना होगा दरअसल पचपेड़ी क्षेत्र के धुर्वाकारी में पिछले 20-22 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके वजह से ग्रामीण बहुत ही परेशान हो गए थे वह आए दिन पचपेड़ी में पदस्थ जे ई के पास गुहार लगाने जाते थे फरियाद लगाते थे पर वह आजकल आजकल करके बात को घुमा रहे थे पर बिजली की समस्या का समाधान नहीं कर रहे थे जिसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने गुस्से में आकर मस्तूरी बिजली विभाग के मुख्यालय को घेरने का निर्णय लिया और सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष आज दोपहर तकरीबन 1:00 बजे पहुंच गए मस्तूरी बिजली ऑफिस और उन्होंने उपस्थित अधिकारी को अपनी समस्या बताई और ऐ ई पंकज नरपाल बिलासपुर में किसी कार्य से थे उन्होंने ग्रामीणों की बात फोन पर सुनी और सब काम छोड़कर मस्तूरी पहुंच गए ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्रामीणों से बातचीत कर ग्रामीणों ने जब अपनी बिजली की समस्या को बताया और क्या-क्या उनको समस्या आ रही है बच्चे बूढ़े बुजुर्ग माता बहने युवा सभी बिजली की भीषण गर्मी में समस्या से जूझ रहे हैं जिनको पंकज नरपाल ने गंभीरता से लिया और तत्काल उनके लिए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था किया ग्रामीण बहुत खुश हो गए और उन्होंने पंकज को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही अधिकारी हमारे पचपेड़ी क्षेत्र में भी होता तो हमको यहां तक आना नहीं पड़ता हमको रोज पचपेड़ी बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते ऐसे अधिकारी की विभाग को सख्त आवश्यकता है जो उपभोक्ताओं की समस्या को गंभीरता से ले और त्वरित समाधान निकाले !