मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत भट्टचौरा में सचिव व सरपंच की लापरवाही के कारण वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों को सालो से नहीं मिल रहा पेंशन कर वसूली का पैसा भी नहीं हुआ अभी तक जमा पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत भट्टचौरा में सचिव व सरपंच की लापरवाही के कारण वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों को सालो से नहीं मिल रहा पेंशन कर वसूली का पैसा भी नहीं हुआ अभी तक जमा पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भट्टचौरा में वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों को सालों से नहीं मिल रहा है वृद्धा पेंशन इसकी जानकारी हितग्राहियों द्वारा कई बार सरपंच कलेशराम पटेल और सचिव नरेंद्र नेताम को दिया जा चुका है बावजूद इसके दोनों ही मुख दर्शक बने हुए हैं वृद्धा पेंशन हितग्राहियों में शामिल साहेब लाल और भोजमति ने बताया कि उनके खाते में पिछले 1 साल से वृद्धा पेंशन आना बंद हो गया है जिसके बारे में कई बार सचिव और वर्तमान सरपंच को बता चुके हैं बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं किया गया है ना ही हमारा पेंशन आ रहा है जब भी इसके बारे में सरपंच को बोलते हैं तो सरपंच सचिव सुधार करेगा कह के टाल देता है जबकि सचिव का कहना है कि उनके पास बुक को देख कर ही पता लगाया जा सकता है कि पेंशन आ रहा है कि नहीं आ रहा है और सचिव नरेंद्र नेताम 1 एक साल से इनका पासबुक देख ही रहे है पर सुधार अभी तक नहीं हुआ है जबकि हितग्राहियों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार सरपंच व सचिव को अपनी पासबुक की फोटो कॉपी और पासबुक  दिखाए बावजूद इसके अभी तक हमारे खाते में पेंशन का पैसा नहीं आ रहा है न कोई ध्यान दे रहा है  आपको यह बताना लाजिमी होगा कि मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भटचौरा जोकि मस्तूरी से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यही वजह है कि इतनी समस्या होने के बावजूद हितग्राही जनपद पंचायत तक नहीं पहुंच पाते  जिसका फायदा सरपंच कलेशराम पटेल और सचिव नरेंद्र नेताम उठा रहे हैं मालूम हो कि यह वही ग्राम पंचायत है जहां निर्वाचित सरपंच ने पंचायत की समस्याओं को देखते हुए अपने आप को बचाने के लिए इस्तीफा दे दिया है ग्रामीण यह भी बताते हैं कि पिछले बार गांव में कर वसूली जो किया गया था उसका पैसा भी कहा है किसी को नहीं पता सिवाय सचिव और कुछ जनप्रतिनिधियों को छोड़ कर