गड्ढों में सफर से जनता परेशान, माननीय कुछ तो दो ध्यान - जनता त्रस्त जनप्रतिनिधि और अधिकारी मस्त....




कवर्धा - पंडरिया नेशनल हाईवे की जर्जर सड़क पर सफर मुसीबतों भरा है जगह-जगह गड्ढे हादसों के सबब बन रहे हैं अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे तो जनप्रतिनिधि भी सिर्फ आश्वासन व पत्र लिखने तक ही सीमित हैं यही कारण है कि सड़क ऊबड़ खाबड़ ही है काम पूरा कराने के लिए जिन एजेंसियों को ठेके दिए जाते हैं वे सही से पैचवर्क का काम तक पूरा नहीं करते वा पूरा पैसा डकार लेते हैं ये स्थिति है जबकि यह हाईवे जिले की 2 विधानसभा कवर्धा, पंडरिया से होकर गुजरती है
और छत्तीसगढ़ शासन के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय रोड है जहां रात और दिन लाखों गाड़ियों का लगातार आना जाना लगा रहता है
पंडरिया से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे में झील की तरह पानी भरा हुआ रहता है डल झील के जैसा दिखने वाला ये गड्ढा कवर्धा पंडरिया रोड स्थित अभिजीत पेट्रोल पंप के पास है हाईवे पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिसमें बारिश का पानी अभी तक भरा हुआ है यह हादसे का सबब बन रहा है पीडब्ल्यू डी विभाग की आंखों से देखें तो यह प्राकृतिक रूप से बना हुआ कोई झील है जिसको पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पटना नहीं चाहते भले ही इस गड्ढे में राहगीर डूब कर मर जाए अक्सर वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं जिस कारण जाम भी रहता है पोड़ी से पंडरिया तक सड़क काफी खराब है। जगह-जगह पर हुए गड्ढे रात में वाहन चालकों को नजर नहीं आते और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।