नाबालिक बालिका को साइबर सेल के सहयोग से गुजरात से अरोपी के कब्जे से किया गया बरामद। नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर बहला फूसलाकर भगाकर दिगर राज्य ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।

नाबालिक बालिका को साइबर सेल के सहयोग से गुजरात से अरोपी के कब्जे से किया गया बरामद।

नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर बहला फूसलाकर भगाकर दिगर राज्य ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।
नाबालिक बालिका को साइबर सेल के सहयोग से गुजरात से अरोपी के कब्जे से किया गया बरामद। नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर बहला फूसलाकर भगाकर दिगर राज्य ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।

कवर्धा/ पंडरिया/ प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.04.24 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिग लडकी को अपहरण कर ले गया है,रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,पंडरिया पुलिस आरोपी की तलाशी में जुट गये जो कि सायबर सेल के मदद से प्रकरण की पीडिता का गुजरात में होना पता चलने पर तत्काल थाना पंडरिया से गुजरात टीम रवाना हुआ, जो प्रकरण की पीडिता को आरोपी ओम निर्मलकर के कब्जे से बरामद कर आरोपी ओम निर्मलकर पिता रामायण निर्मलकर उम्र 18 साल 07 माह थाना पिपरिया क्षेत्र को पकड कर थाना पंडरिया लाया गया, उक्त आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, आज दिनांक 09.08.24 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि. पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, आरक्षक-देवेस पटेल एवं म.आर.शकुनतला,परणीति वैष्णव एवं साइबर सेल की टीम का योगदान रहा।