Employees News: अवकाश पर प्रतिबंधित, अवकाश पर नहीं जा सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी,देखें आदेश….
BREAKING NEWS




रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय और संचालनालय में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को आने वाले एक सप्ताह तक अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर छुट्टी पर रोक लगाई है।
उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम ने आदेश जारी कर कहा है कि उच्च शिक्षा विभाग में मंत्रालय एवं संचालनालयय के अंतर्गत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आगामी एक सप्ताह तक अपने विभाग में उपस्थित रहना है एवं अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाना है।
इसलिए संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आगामी एक सप्ताह तक कार्यालय नियमित रूप से उपस्थित रहें और अपने अधिनस्थ किसी भी कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न करें।