CG- चाची की हत्या, भतीजा गिरफ्तार: टूटी चूड़ियों ने खोला राज... चाची हमेशा चिल्लाती थी इसलिए भतीजे ने मार डाला.....
Chhattisgarh Crime, Aunt Murdered, Nephew Arrested रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भतीजे ने अपने ही चाची की हत्या कर दी। चाची द्वारा खाना देने में चिड़चिड़ाने व हमेशा ताना मारते रहने से चाची से झगड़ा होने पर गला व मुह दबाकर हत्या मार डाला। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। चूड़ी से हत्या का राज खुला। थाना खमतराई का मामला है।




Chhattisgarh Crime, Aunt Murdered, Nephew Arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भतीजे ने अपने ही चाची की हत्या कर दी। चाची द्वारा खाना देने में चिड़चिड़ाने व हमेशा ताना मारते रहने से चाची से झगड़ा होने पर गला व मुह दबाकर हत्या मार डाला। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। चूड़ी से हत्या का राज खुला। थाना खमतराई का मामला है।
राजू राठौर द्वारा उसकी पत्नी सरस्वती राठौर उम्र 31 वर्ष अपने कमरे अंदर मृत हालत में मिलने की सूचना दिए जाने पर थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच दौरान मृतिका का शव देखने पर चेहरे में खरोच तथा गले में निशान व उसके हाथ की चूड़ी नहीं होने से हत्या के संदेह होने पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट लिया गया। मृत्यु का कारण गला व मुंह दबाने से होना बताया गया।
जिस पर हत्या का अपराध क़ 670/22 धारा 302 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया…संदेह पर घर में रहने वाले मृत्तिका के भतीजे रंजीत राठौर से पूछताछ किया गया जो मृतिका द्वारा खाना देने में चिड़चिड़ाने व हमेशा ताना मारते रहने से परेशान रहना व रात में चाची सरस्वती से झगड़ा होने पर रात में सरस्वती का गला व मुह दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी रंजित राठोर को हिरासत में लिया जा कर विवेचना की जा रही है।