CG ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज, अजय माकन, सैलजा बैठक में होंगी शामिल, इस दिन हो सकता है नेता प्रतिपक्ष का ऐलान....
छत्तीसगढ़ विधानसभा संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की पहली बैठक बुलाई है। कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक की बैठक बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की पहली बैठक बुलाई है। कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक की बैठक बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इस बैठक में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कांग्रेस अपने विधायक दल का नेता चुन सकती है। आने वाले अगले सप्ताह नेता प्रतिपक्ष का ऐल्बम भी कर सकती है ।
ये नेता दौड़ में
विधानसभा में नेता विपक्ष के लिए कांग्रेस को एग्रेसिव नेता की तलाश है। चरणदास महंत का नाम भी चर्चा में हैं लेकिन उनका शांत स्वभाव नेता विपक्ष के लिहाज से फिट नहीं बैठ रहा है। हालांकि महंत कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें ही विपक्ष का नेता चुना जाए। ये ओबीसी चेहरा भी हैं।
वहीं उमेश पटेल भी केवल अपने विधानसभा तक ही सीमित हैं। ऐसे में वो भी इसमें फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। ओबीसी चेहरा ये भी हैं। इसके बाद पार्टी के पास दलेश्वर साहू और भोलाराम साहू का ही नाम बचता है। दलेश्वर का नाम भी चर्चा में है। विधानसभा में उनके सवाल चर्चा में रहते हैं। साथ ही ओबीसी चेहरा हैं।