कुंवरपुर 95 पुलिया से 200 मीटर दूर नहर किनारे रोड में मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी दिन दहाड़े बेरहमी से मंदबुद्धि युवक की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस।




लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है जहा मंदबुद्धि युवक की गला रेत पेट फाड़ निर्मम हत्या कर दी गई है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सुचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। कुंवरपुर 95 पुलिया से 200 मीटर की दूरी पर नहर किनारे सड़क में दीन दहाड़े हत्यारे ने बेरहमी से मंदबुद्धि युवक का गला रेत पेट फाड़ अतडीया बाहर निकाल हत्या कर दी । उस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक युवक का नाम मुकेश यादव पीता स्व संकर यादव उम्र लगभग 30 वर्ष वॉर्ड, क्रामक 03 नगर पंचायत लखनपुर निवासी बताया जा रहा है।