ED छापा ब्रेकिंग : IAS और कारोबारियों के बाद अब पुलिस आरक्षक के घर पर ईड़ी ने मारा छापा, 16 सदस्य अफसरों ने की कार्यवाही, बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा!…
दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ अमित दुबे के चंद्रनगर कोहका स्थित निवास में अभी अभी ईडी द्वारा छापा मारा गया। Chhattisgarh ED raid breaking: After IAS and businessmen, now ED raids the house of police constable




Chhattisgarh ED raid breaking: After IAS and businessmen, now ED raids the house of police constable
भिलाई नगर 13 अक्टूबर । अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ।दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ अमित दुबे के चंद्रनगर कोहका स्थित निवास में अभी अभी ईडी द्वारा छापा मारा गया। 4 गाड़ियों में सवार 16 सदस्य टीम ने अचानक आरक्षक के घर में प्रवेश किया।
बताया जा रहा है कि आरक्षक अमित दुबे की मां श्रीमती प्रमिला दुबे पूर्व पार्षद भी रही है।लेकिन कहा जा रहा है कि एक बड़े अफसर के साथ में आरक्षक का कनेक्शन है। जिसे पिछले दिनों ईडी ने रडार में लिया था आज ही छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहा रिमांड पर IAS समीर विश्नोई ईडी के हवाले कर दिया है ।
ED ने कोर्ट को बताया है कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला है. कोर्ट ने अपने फैसले में सुनाया है कि, पूछताछ रायपुर में वकीलों की मौजूदगी में होगी। लेकिन संपर्क नहीं कर सकते. प्रत्येक दो दिनों में एक घंटे वकील से मुलाकात कराई जाएगी। ED ने कोर्ट में बताया है कि, समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इस रिमांड का विरोध करने कुछ नामी वकील भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में बहस किए। उधर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।
आय से अधिक संपत्ति का मामला है. ED के पास जब्त सोना की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है. IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि, नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है.