CG- नायब तहसीलदार पोस्टिंग BIG NEWS: PSC से चयनित 18 नायब तहसीलदारों को मिली पहली पोस्टिंग…. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की सूची.... जानिए किन्हें कहां मिली पदस्थापना…. देखिए लिस्ट......
Naib Tehsildars selected by Public Service Commission have got the first posting




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पोस्टिंग आदेश जारी किया है। लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नायब तहसीलदारों को पहली पोस्टिंग मिली है। स्टेट PSC 2020 में चयनित होने वाले नायब तहसीलदारों की पहली पोस्टिंग की सूची आज राज्य सरकार ने जारी कर दी है। राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में 19 नायब तहसीलदारों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित एवं अनुशंसित निम्नलिखित उम्मीदवारों को उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक, 3 वर्ष की परिवीक्षा पर नायब तहसीलदार के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-8 (वेतन बैंड 9300-34800 ग्रेड पे 4200) में नियुक्त किया जाता है एवं निम्नांकित तालिका में उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम (5) में दर्शाए गए जिले में पदस्थ किया जाता है।
उपरोक्त नियुक्तियां भान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में लंबित याचिका क्र. 591/2012 592/2012, 593/2012 एवं 594 / 2012 में मान. न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले निर्णय के अध्याधीन होगी। उपरोक्त अभ्यर्थियों को समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना कमांक 1-1/2007/1/3, दिनांक 28 जुलाई 2020 के अनुसार किसी सेवा या पद पर सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति किसी भी व्यक्ति को प्रथमतः 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा जायेगा"
उपरोक्त परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों को जब प्रशासन अकादमी रायपुर में प्रशिक्षण हेतु बुलाया जाएगा. तब ये अपनी उपस्थिति प्रशासन अकादमी निमोरा, रायपुर में देंगे एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों को परिवीक्षा अवधि के दौरान विहित प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी, निमोरा रायपुर में प्राप्त करना अनिवार्य होगा एवं प्रशिक्षण के पश्चात् अकादमी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में अनिवार्यतः सम्मिलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। प्रशासन अकादमी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में प्रथम बार में असफल होने पर नायब तहसीलदार को अकादमी के आगामी प्रशिक्षण में पुनः सम्मिलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण करने के निर्देश दिए जा सकेंगे।
परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों को परिवीक्षा अवधि में निर्धारित विभागीय परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होगी। नियुक्ति प्राधिकारी पर्याप्त कारणों से 1 वर्ष से अनधिक अवधि के लिए परिवीक्षा अवधि को बढ़ा सकेगा, जो अधिकारी उपर्युक्त अनुसार विहित विभागीय परीक्षाएं उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे अथवा जो सेवा के लिए अनुपयुक्त पाए जाएंगे, उनकी सेवाएं परिवीक्षा अवधि के अंत में समाप्त की जा सकेगी। परिवीक्षाधीन व्यक्ति की सेवाएं परिवीक्षा अवधि के दौरान भी समाप्त की जा सकेगी, यदि नियुक्ति प्राधिकारी के विचार में उसका उपयुक्त शासकीय कर्मचारी बनना संभव न हो ।