गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट..14 छात्राएं निकली कोरोना पॉजिटिव…मचा हड़कंप…अब सभी छात्राओं का कराया जा रहा टेस्ट…
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 14 नये केस सामने आये है। यह सभी केस गर्ल्स हास्टल का है।मोहला के दो शासकीय शिक्षा संस्थान गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं संक्रमित पाए जाने पर शिक्षा संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। सभी छात्राओं में 14 छात्राएं संक्रमित पाई गई।




Corona blast in girls hostel
नया भारत डेस्क : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 14 नये केस सामने आये है। यह सभी केस गर्ल्स हास्टल का है।मोहला के दो शासकीय शिक्षा संस्थान गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं संक्रमित पाए जाने पर शिक्षा संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। सभी छात्राओं में 14 छात्राएं संक्रमित पाई गई।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडावी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित छात्राओं को दवाई देकर होम आइसोलेशन के लिए छात्रावास से घर भेज दिया गया है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की 9 छात्राएं तथा प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की पांच छात्राएं कोरोना पॉजीटिव मिली हैं। इधर जिला प्रशासन मामले के सामने आने के बाद अबाक है। इसके बाद मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के आम लोगों को कोरोना की एक और लहर का डर सताने लगा है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले हाॅस्टल की कुछ छात्राओं को सर्दी-बुखार की समस्या थी, जिसके बाद हाॅस्टल के अधीक्षक ने इसकी सूचना जिला अस्पताल को दी थी। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों हाॅस्टल की छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया तो 14 छात्राएं संक्रमित पाई गई। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
बता दें कि रविवार को प्रदेश में 52 संक्रमित मिले। इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 466 हो गई है। रायपुर में 15, बिलासपुर 12, सरगुजा 11, राजनांदगांव 10, दंतेवाड़ा 4, कोरबा 3, बलरामपुर-सूरजपुर में 2-2, जीपीएम-महासमुंद में 1-1 मरीज मिले।