पाराघाट सरपंच गिरफ्तार भेजे गए जेल आरोप हैं कि रात एक बजे राशि पावर प्लांट में घुसकर बिजली सप्लाई काट प्लांट बंद करने की दे रहा था धमकी ये धाराएं भी लगी पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर। पाराघाट सरपंच को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोप हैं कि सरपंच रात एक बजे पावर प्लांट में घुसकर बिजली सप्लाई काट दिया और प्लांट बंद करने की धमकी दे रहा था। मजदूरों और कर्मचारियों को भी डरा धमका रहा था।
राशि पॉवर प्लांट के डायरेक्टर विवेक खेमका ने 07.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02.10.23 की रात प्रदीप सोनी ग्राम सरपंच पाराघाट अपने एक अन्य साथी के साथ प्लांट के अंदर जबरदस्ती घुस गया और रात्रि पाली में काम कर रहे कर्मचारी एवं मजदूरों को गाली गलौच कर काम बंद करने की धमकी देते हुए पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को काट दिया। जिससे प्लांट के सारे काम बंद हो गए। वहां काम कर रहे कर्मचारियों एवं मजदूरों का जीवन संकट में आ गया। बिजली कनेक्शन को अचानक से काट दिए जाने से उत्पादन भी ठप हो गया। इससे कंपनी को 40-50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धाराः 294, 506, 427, 457, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही आरोपी सरपंच ग्राम पाराघाट प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी पाराघाट को घेराबंदी कर पकडा गया। इसके बाद 26.10.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी चंद्रपाल साहू अभी फरार है।