प्राथमिक शाला जोगीदादर में वार्षिकोत्सव संपन्न बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने बांधा समाँ पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//प्राथमिक शाला जोगीदादर में वार्षिकोत्सव का आयोजन आज दिनाँक 02/03/2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला जोगीदादर, प्राथमिक शाला रक्सा और पूर्व माध्यमिक शाला कलेण्डा (सिं.) के बच्चों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत कलेण्डा (सिं.) श्रीमती चमेली माधव पांडे विशिष्ट अतिथि उप सरपंच हीरालाल नायक गाँव के गौटिया सम्पत पांडे जी, गजानन्द पटेल (गणमान्य नागरिक) शशिभूषण रावल (शिक्षक MS कलेण्डा), चन्द्रभान नायक (प्रधान पाठक PS दिवानपाली) रहे।
कार्यक्रम के पूर्व बच्चों एवं उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से न्योता भोज कराया गया। साँस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
स्वागत नृत्य PS रक्सा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। PS जोगीदादर के बच्चों ने विभिन्न गीतों में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। MS और HS कलेण्डा (ग्राम जोगीदादर) के बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर एक नाटक प्रस्तुत किया। गाँव की बच्ची लीला पटेल ने अपने मधुर गीतों से समां बाँध दिया।
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा बच्चों को आशीर्वचन और सभी बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में SMC सदस्यों, सभी ग्रामीणों, भूतपूर्व छात्र - छात्राओं , युवा साथियों, विद्यालय के शिक्षक श्री नारायण प्रसाद गढ़तिया एवं संकुल के सभी शिक्षक - शिक्षिका साथियों का विशेष योगदान रहा।विद्यालय के प्रधान पाठक श्री विजय कुमार भवसागर जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच संचालन PS जोगीदादर के शिक्षक श्री केशव प्रसाद साहू एवं PS रक्सा के प्रधान पाठक श्री चन्द्रभानु बरिहा जी ने किया।