CGPSC रिजल्ट BIG NEWS: 171 पदों के लिए ली गई CGPSC मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित... 509 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए हुए चयनित... लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे... देखें सूची.....
CGPSC Result Declared, Public Service Commission Released Result, 509 Candidates Selected for Interview, written test result, State Service (Main) Exam-2021 रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा -2021 के लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2021 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं हेतु कुल 171 पद विज्ञापित किए गए थे। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 2548 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया था। आयोजित राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 (लिखित विवरणात्मक) के आधार पर कुल 509 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है।




CGPSC Result Declared, Public Service Commission Released Result, 509 Candidates Selected for Interview, written test result, State Service (Main) Exam-2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा -2021 के लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2021 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं हेतु कुल 171 पद विज्ञापित किए गए थे। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 2548 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया था। आयोजित राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 (लिखित विवरणात्मक) के आधार पर कुल 509 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है।
साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित समस्त अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाईन दर्ज करना होगा ऑनलाईन अग्रमान्यता अंकित करने हेतु तिथि पृथक से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया जायेगा. उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 में चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सितम्बर 2022 के तृतीय सप्ताह से आयोजित किया जाना संभावित है। साक्षात्कार की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाईट पर पृथक से जारी की जाएगी। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा -2021 के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग के वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं।