CG - इश्क ने ली जान : नहर के फंसी मिली लाशों की गुत्थी सुलझी, प्रेमप्रसंग में हत्या को दिया गया था अंजाम, 3 नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे सुलझी खूनी गुत्थी….
जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के बरभांठा नहर में पानी के अंदर फंसी दो बालक लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। एकतरफा प्यार में पड़े 2 लड़कों को लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया।




जांजगीर-चाम्पा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के बरभांठा नहर में पानी के अंदर फंसी दो बालक लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। एकतरफा प्यार में पड़े 2 लड़कों को लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से बचने के लिए नहर में पैरा से दबाकर लाश को ठिकाने लगा दिया। हालांकि, आरोपियों की साजिश नाकाम हो गई और पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले में 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव के 2 किशोर की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, 5 लड़कों ने दोनों किशोर को लड़की से मिलाने के बहाने नहर के पास बुलाया था। जिसके बाद पांचों ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना के बरगांव में एकतरफा प्यार के कारण दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। दोनों को मारकर नहर में अलग-अलग स्थानों में पैरा से दबाया दिया था। बाइक को तालाब में फेंक दिया। हालांकि, गांव में लगे cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 363, 302, 201,120 बी,147,149,325 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है।