CG VIDEO: 'भूपेश कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये'.... हाट बाजार में घूम रहे CM को दुकान लगाये बसंत ने दी आवाज.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel bought bindi, mehndi, for his wife रायपुर। कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये.... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बड़े किलेपाल में लगे हाट बाजार में जब पहुँचे तो वहां चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले बसंत राय ने आवाज लगाकर मुख्यमंत्री को रोक लिया..बसंत ने आवाज दी...कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। इतना सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए और रुककर अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी ,मेहंदी , खरीदे।




Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel bought bindi, mehndi, for his wife
रायपुर। कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये.... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बड़े किलेपाल में लगे हाट बाजार में जब पहुँचे तो वहां चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने वाले बसंत राय ने आवाज लगाकर मुख्यमंत्री को रोक लिया..बसंत ने आवाज दी...कका ,काकी के लिए बिंदी लेते जाइये। इतना सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए और रुककर अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी ,मेहंदी , खरीदे।
बड़े किलेपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोशू पोयाम ने पारंपरिक पटका, कलगी, महुआ माला पहनाकर स्वागत किया। मोशू पोयाम के मुख्यमंत्री को बताया कि सुबह 8 साल के बेटे पवन को बताया कि आपके कार्यक्रम में आ रहा हूं तो साथ आकर आपके साथ फोटो लेने की जिद करने लगा। ये सुनकर मुख्यमंत्री ने पवन पोयाम से साथ फोटो खिंचवाई।
चित्रकोट विधानसभा के बड़ेक़िलेपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाट बाजार क्लिनिक का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए दवाइयों एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बस्तर जिला में संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करने की पहल की जानकारी भी ली। चित्रकोट विधानसभा के बड़ेक़िलेपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात किए।
बड़े किलेपाल की अंजना बघेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वन धन योजना शुरू होने से सभी को रोजगार मिल रहा है। वन समितियों की मदद से बेरोजगार अब आय अर्जित करने लगे हैं। अंजना बघेल ने बताया कि उनके समूह में 10 महिलाऐं हैं और वन धन योजना की वजह से लघु वनेपजों का प्रसंस्करण कर 6 माह में ही 2 लाख 50 हजार रूपए की आय हो चुकी है।