बड़ी खबर: बेमेतरा के गुनरबोड़ में फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा,दस्तावेज के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर रजिस्ट्री कराने का मामला....

बड़ी खबर: बेमेतरा के गुनरबोड़ में फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा,दस्तावेज के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर रजिस्ट्री कराने का मामला....



संजू जैन
बेमेतरा:बेमेतरा जिले से एक बडा मामला सामने आ रहा है जहा फर्जी तरीक़े से रजिस्ट्री हुआ है

बता दे कि बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गुनरबोड़ पटवारी हल्का नंबर 49 खसरा नंबर 440 रकबा 1.08 हेक्टेयर को 1.28 हेक्टेयर का फर्जी रजिस्ट्री कराने का खुलासा हुआ है . इस मामले की शिकायत पुलिससेकी गई है .


जानकारी के अनुसार दस्तावेज के रिकार्ड में हेराफेरी कर रजिस्ट्री कराने की जानकारी उक्त भूमि की नकल पंजीयन कार्यालय से निकाले जाने पर मिली आरोप है कि इस मामले में .20 हेक्टेयर ज्यादा रजिस्ट्री दस्तावेज में कूटरचित गड़बड़ी कर की गई है . यह रजिस्ट्री बेमेतरा उप पंजीयक कार्यालय में 17 जुलाई 2002 कोहुई थी  

जमीन विक्रेता जगदीश प्रसाद कुर्मी पारा बेमेतरा व खरीददार जय प्रकाश जाट गुनरबोड़ है जिसका बाजार भाव 1 लाख नौ हजार रुपए के हिसाब से रजिस्ट्री हुई है 

जानकारी के अनुसार राजस्व सर्वेक्षण रिपोर्टव वर्तमान रिकार्ड में 1.08 हेक्टेयर भूमि है । जबकि रजिस्ट्री 1.28 | हेक्टेयर की हुई है.

यदि इस मामले की जांच हुई तो पटवारी , उपपंजीयक पर कार्रवाई हो सकती है , साथ ही फर्जी रजिस्ट्री रद्द हो सकती है 

ज्ञात हुआ है कि जांच यदि ईमानदारी से हुई तो सच्चाई सामने आ सकती है लेकिन संबंधित जांच दल को गुमराह करने की साजिश करने का प्रयास किया जा रहा है .

 बेमेतरा में अरसे से भूमाफिया सक्रिय होकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से मिलीभगत कर लगातार गड़बड़ी कर रहे हैं.
======

 


हा शिकायत मिला है मामला बहुत बड़ा है तत्कालीन पटवारी का मौत हो चुका है और लेने और बेचने वाले दोनों दोषी है यहां क्रिमिनल का केस बनता है कार्यवाही की जायेगी।

                    दुर्गेश वर्मा एसडीएम 
                           बेमेतरा