CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नहर में डूबे युवक के हत्या मामले में खुलासा.... तीन आरोपी गिरफ्तार.... हत्या को आत्महत्या का रुप देने का किए प्रयास.... पहले पिलाए शराब.... कपड़े उतार कर गहरे पानी में धकेल दिए... फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh crime news Youth murdered triangular love affair Revealed case drowned canal




Chhattisgarh crime news, Youth murdered due to triangular love affair
धमतरी। थाना रुद्री नहर शंकरदाह में डूबे व्यक्ति के हत्या के मामले में खुलासा हुआ। त्रिकोणीय प्रेम संबंधों के कारण युवक की हत्या हुई। हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। जिसमें दो विधी से संघर्षरत बालक भी शामिल रहे। आरोपियों द्वारा हत्या के मामले को आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक धमतरी ने हत्या के मामले में गंभीरता से लेते हुए तत्काल जॉच के निर्देश दिये थे। थाना रुद्री के मर्ग क्रमांक 08/22 धारा 174 द.प्र.स. के तहत कायम किया गया था। मृतक भावेश देवांगन की मृत्यु के संबंध में उसके पिता जितेंद्र देवांगन पिता सोहन लाल देवांगन उम्र 45 वर्ष साकिन कोदागांव जिला कांकेर द्वारा अपने पुत्र की हत्या की आशंका जाहिर की थी। (Youth murdered due to triangular love affair, Revealed case of murder of youth drowned in canal, Three accused arrested, Attempts were made to make the murder look like suicide)
घटना की परिस्थितियों के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल जांच हेतु टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें एएसपी निवेदिता पॉल के द्वारा राजपत्रित अधिकारी जी.सी. पति डीएसपी मुख्यालय एवं आर. के.मिश्रा डीएसपी नक्सल ऑपरेशन के पर्वेक्षण में टीम गठित कर तत्काल जांच के आदेश दिया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस सनसनीखेज मामले में की जांच के दौरान जितेंद्र देवांगन खिलेश्वर देवांगन, मोहित शार्दुल, फैजल खान, समीर अली द्वारा बताया गया कि भावेश उमाशंकर नागे एवं अन्य दो नाबालिग लड़कों के साथ अपने मोटरसाइकिल से घर कोदागांव से निकला था। (Youth murdered due to triangular love affair, Revealed case of murder of youth drowned in canal, Three accused arrested, Attempts were made to make the murder look like suicide)
वापस नहीं आने पर मृतक के पिता एवं परिवार मित्रों द्वारा कांकेर व आसपास रिश्तेदारों के यहां तलाश किया गया। वह नहीं मिला। वहीं मोहित शार्दुल ने बताया कि मृतक का उमाशंकर नागे के साथ एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था एवं उमाशंकर से दूरभाष से संपर्क करने पर जगदलपुर में होना बताया। जबकि कांकेर में ही रात को देखा गया था।संदेह गहराया एवं उक्त तथ्यों को धमतरी पुलिस के पास जांच में पाए जाने पर उमाशंकर नागे अपने दो अन्य नाबालिक के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल नाहर रुद्री कैनाल के पास भावेश को शराब का सेवन कराए। (Youth murdered due to triangular love affair, Revealed case of murder of youth drowned in canal, Three accused arrested, Attempts were made to make the murder look like suicide)
उसने उसके कपड़े उतार कर नशे की हालत में रुद्री नहर के गहरे गहरे पानी में हत्या करने की आशंका से धकेल कर हत्या की गई एवं मृतक का मोबाइल एवं पहने कपड़े को नहर के बहते पानी में फेंक दिया गया एवं मृतक के मोटरसाइकिल एवं अन्य नाबालिग के मोटरसाइकिल को लेकर ग्राम मोंदे,थाना कोरर, जिला-कांकेर के जंगल में घटना के साक्ष्य छुपाने की आशय से योजनाबद्ध तरीके से कोदागांव के जंगल में मोटरसाइकिल जला दिया गया पूछताछ पर सभी तीनों संदेहियों ने घटना घटित करना स्वीकार किया एवं स्पष्ट हुआ। (Youth murdered due to triangular love affair, Revealed case of murder of youth drowned in canal, Three accused arrested, Attempts were made to make the murder look like suicide)
जिस पर नाबालिग युवती के साथ आरोपी मुक्त उमाशंकर नागे का तकरीबन 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था विगत 4 माह से भावेश देवांगन का उक्त युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था,इसी वजह से कांकेर में दोनों का विवाद भी हुआ था।उसने भावेश देवांगन को धमकी भी दिया गया था। जिसकी परिणीति उमाशंकर नागे द्वारा एवं अन्य दो नाबालिग मित्रों के साथ घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर रुद्री पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 46/ 22 धारा 302,201,120 (बी) 34 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमांड पर भेजा गया एवं मेमोरेंडम कथन पर जला हुआ मोटरसाइकिल भी जप्त किया। (Youth murdered due to triangular love affair, Revealed case of murder of youth drowned in canal, Three accused arrested, Attempts were made to make the murder look like suicide)