CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: रिश्वत लेते VIDEO हुआ था वायरल... कलेक्टर ने की कार्रवाई... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश....

Chhattisgarh, patwari suspended, video viral, Collector issued order देखें आदेश

CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: रिश्वत लेते VIDEO हुआ था वायरल... कलेक्टर ने की कार्रवाई... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश....
CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: रिश्वत लेते VIDEO हुआ था वायरल... कलेक्टर ने की कार्रवाई... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश....

Chhattisgarh, patwari suspended, video viral, Collector issued order

धमतरी। पटवारी कमलनारायण ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। किसानो से नामांतरण, प्रमाणीकरण के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। कलेक्टर ने धमतरी जिले के मगरलोड तहसील के ग्राम मेघा के हल्का नंबर 24 के पटवारी कमलनारायण ध्रुव पर कार्रवाई की। कमलनारायण ध्रुव, पटवारी हल्का नंबर 24 ग्राम मेघा तहसील मगरलोड जिला धमतरी को निलबंन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि कमलनारायण ध्रुव पटवारी हल्का नंबर 24, ग्राम मेघा तहसील मगरलोड जिला धमतरी के द्वारा किसानो से नामांतरण, प्रमाणीकरण के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। उनका यह कृत्य छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 में निहित प्रावधानो का स्पष्ट रूप से उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता का घोतक होने के कारण कमलनारायण ध्रुव, पटवारी हल्का नंबर 24, ग्राम मेघा तहसील मगरलोड जिला धमतरी को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरूद नियत किया जाता है। कमलनारायण ध्रुव, पटवारी हल्का नंबर 24 ग्राम मेघा तहसील मगरलोड जिला धमतरी को निलबंन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

देखें आदेश