CG- BJP नेता गिरफ्तार BIG NEWS: महाराष्ट्र से शराब तस्करी के मामले में बॉर्डर पर RTI प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने पकड़ा... राजनैतिक एवं अधिकारियों से जान पहचान की धौंस दिखाकर दे रहे थे धमकी... फिर हुआ ये.....
Chhattisgarh BJP leader arrested, case of liquor smuggling from Maharashtra, media in-charge of the RTI cell on border was caught by police राजनांदगांव। चिचोला पुलिस ने कार्यवाही की। अवैध रूप से शराब परिवहन करते BJP नेता को गिरफ्तार किया गया है। राजनैतिक एवं अधिकारियों से जान पहचान होने की धौंस दिखाकर धमकी दे रहे थे। अपने वाहन में राजनैतिक पद का नाम लिखकर शराब परिवहन कर रहे थे। महाराष्ट्र से शराब तस्करी के मामले में बॉर्डर पर RTI प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने पकड़ा।




Chhattisgarh BJP leader arrested, case of liquor smuggling from Maharashtra, media in-charge of the RTI cell on border was caught by police
राजनांदगांव। चिचोला पुलिस ने कार्यवाही की। अवैध रूप से शराब परिवहन करते BJP नेता को गिरफ्तार किया गया है। राजनैतिक एवं अधिकारियों से जान पहचान होने की धौंस दिखाकर धमकी दे रहे थे। अपने वाहन में राजनैतिक पद का नाम लिखकर शराब परिवहन कर रहे थे। महाराष्ट्र से शराब तस्करी के मामले में बॉर्डर पर RTI प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने पकड़ा।
मुखबीर सूचना पर पुलिस ने जयराम कुमार दुबे उम्र 45 साल साकिन एल0आई0जी0 186 तिलक नगर जनता कॉलोनी गुड़यारी रायपुर थाना गुड़यारी रायपुर को अवैध रूप वाहन इग्नीस कार में भारी मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़कर आरोपी से (01.) 04 बाटल देशी दारू मिठी साैंप प्रत्येक बाटल मे 750 एम.एल. कुल मात्रा 03 बल्क लीटर कीमती 1,160/- रूपये, (02.) 02 बाटल ओल्ड मंक एक्सएक्सएक्स रंभ प्रत्येक बाटल में 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बलक लीटर कीमती 1,140/-रूपये (03.) 04 बाटल इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल मे 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बल्क लीटर कीमती 3,000/- रूपये (04.) 04 बाटल स्टेरलिंग रिजर्व बी.7 व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल में 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बल्क लीटर कीमती 3,720/- रूपये (05.) वाहन इग्नीस कार क्रं. सी.जी. 04 एन.के. 5818 मय आर0सी0 बुक के कीमती 5,00,000/- रूपये कुल शराब की मात्रा- 13 लीटर शराब की किमती- 9280/-रू0 एवं जुमला किमती- 509280/-रू0 को जप्त किया गया है।
आरोपी द्वारा जप्त वाहन के पिछे भाग कांच में जय सियाराम सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ भा.ज.पा. छ.ग. लिखा हुआ है जो कार्यवाही के दौरान अपना राजनैतिक एवं अधिकारियों का जान पहचान होने का धौंस दिखाकर देख लेने की धमकी दे रहे थे। जो आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0- 391/2022 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।